फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के गांव रसेनी के निकट थ्री व्हीलर टेम्पो असतुलित होकर गड्डे में पलटा, चालक की हुई दर्दनाक मौत,पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मामला है गांव रसेनी के निकट का, जहाँ तेज रफ़्तार थ्री व्हीलर टेम्पो असतुलित होकर पलट गया, हादसे में टेम्पो चालक पुष्पेंद्र नामक युबक की मौत हुई है, बताया जाता है टेम्पो में कोई सवार नहीं थी गांव बहेरी के लिए आ रहा था इसी दौरान हादसा हो गया, मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
About Author
Post Views: 265