लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे राजनेतिक दल सैफ़ई परिवार को घेरने सपा प्रत्याशी को सीधी टक्कर देने को भाजपा ने रणनीति के तहत सैफई परिवार के रिश्तेदार को जन सम्बाद यात्रा कर यादव बाहुल्य क्षेत्र में भेजा है
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर रेलवे स्टेशन रोड स्तिथि आवास से दो बार सिरसागंज से पूर्व विधायक रहे एक बार शिकोहाबाद विधायक रहे जो सैफ़ई परिवार के निकटस्थ रिश्तेदार हरिओम यादव और उनके बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह यादव को एक विशेष रणनीति के तहत सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद अक्षय यादव जो सपा राष्ट्रीय महा सचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे है अक्षय यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव शिकोहाबाद सिरसागंज जसराना विधानसभा क्षेत्र के यादव बाहुल्य गाँवो में विशेष ध्यान रखें और अधिक तर इन गाँवो में डेरा डाले है इसी को ध्यान में रख भाजपा नेता पूर्व विधायक हरिओम यादव 2024 के लोकसभा प्रत्याशी को चुनावी चिनौति देने को अपने बेटे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव के साथ सैकड़ों कारों के काफिले के साथ अपने आवास से जसराना विधानसभा क्षेत्र के यादव बाहुल्य गाँवो को जन सम्बाद यात्रा के नाम से निकल पड़े है यादव बाहुल्य गाँवो में भाजपा को मजबूत करने का बीड़ा उठा मैदान में कूद पड़े
है
हरिओम यादव समाजवादी पार्टी ने जिले में लोकसभा सीट का प्रत्याशी घोषित कर दिया और उस प्रत्याशी ओर उसके पिता ने जिले में डेरा डाल लिया है ऐसे में सवाल ये पैदा होता है सपा को वोट मिलता है इस लिए हम जन सम्बाद यात्रा निकाल कर यादव बाहुल्य गाँव मे जन सम्माद करने और जनता के बीच सीधे जा रहे है इस लिये जन सम्बाद यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जा रहे है