उ0प्र0 शासन द्वारा प्रचलित गौतस्करों के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा गौ तश्करी के मुकदमे में एक वर्ष से फरार अभियुक्त आजाद को अवैध असलाह व कारतूस सहित किया गिरफ्तार ।
उ0प्र0 शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में दर्ज अवैध गौवंश तस्करी को रोकने एवं गौ-तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिरसागंज मय पुलिस बल टीम के अथक प्रयास एवं सटीक पतारसी सुरागरसी द्वारा दिनांक 05.11.2023 को चैकिंग दौरान सूचना के आधार पर थाना हाजा के अ0सं0 648/22 धारा 3/5ए/8 गौवध निवा0 अधि0 व 10/11 पशु क्रूरता अधि0 में एक वर्ष से वांछित /फरार अभि0 आजाद पुत्र अबरार नि0 लोधीपुर बांस अलाऊद्दीनपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को ग्राम सराय शेख के प्रवेश गेट के पास एनएच-19 समय 07.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभि के कब्जे से क्रमशः एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त आजाद उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 710/2023 धारा 3/25 आर्म्स पंजीकृत किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
1-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
आजाद पुत्र अबरार नि0 लोधीपुर बांस अलाऊद्दीनपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर
2- बरामदगी का विवरणः-
(1) 01 अदद तमंचा 315 बोर
(2) 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3-अभियुक्त चन्द्रा कुरैशी का आपराधिक इतिहासः—
1- मु0अ0सं0 648/22 धारा 3/5क/8 गौहत्या निवा0 अधि0 व 10/11 पशु क्रूरता निवा0 अधि0
2- मु0अ0सं0 710/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
4-गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 श्री राजनारायन सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2-हे0का0 553 विजय कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3-कानि0 97 राहुल कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
4-कानि0 750 नरेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
थाना सिरसागंज फिरोजाबाद थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।