वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जुआरियों / सटोरियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 05.11.2023 को थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर क्रमश टीकरी चौराहा गढी धर्मी रोड पर बने स्कूल श्री देवी सम्पत्ति इण्टर कालेज गढी धर्मी के किनारे से सट्टे की खाई बाडी करते हुये अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र ओमकार सिंह निवासी ग्राम गढी भाऊ थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया जिसकी जामातलाशी से एक कलम, गत्ता व एक पर्चा सट्टा व 670 रुपये बरामद हुये तथा बनकट पुल के नीचे पिलर के पास जुआ खेलते हुये हिमांशु पुत्र त्रिमोहन निवासी ग्राम चुल्हावली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद व नीरे पाथरे उर्फ नीरु पुत्र देवकीनन्दन निवासी ग्राम चुल्हावली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । इनकी जामातलाशी से 52 अदद ताश पत्ता व कुल 860 रुपये बरामद हुये । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण-
1. सतेन्द्र पुत्र ओमकारसिंह निवासी ग्राम गढी भाऊ थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद
2. हिमांशु पुत्र त्रिमोहन निवासी ग्राम चुल्हावली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. पाथरे उर्फ नीरु पुत्र देवकीनन्दन निवासी ग्राम चुल्हावली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 198/2023 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 199/2023 धारा 13 जी एक्ट(जुआ) थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
1. एक कलम, गत्ता, पर्चा सट्टा व कुल 670 रुपये ।
2. 52 अदद ताश पत्ता व कुल 860 रुपये ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष कृपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 अनिल कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 राजेन्द्र सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 485 रणजीत सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 934 देवेन्द्र सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1134 दीपक कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 612 बबलू थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 774 सार्थक चौधरी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।