तेरहवीं भोज के लिए जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या फेरी लगाने वाला घायल

हत्या से दहशत में आए लोग दावत हुई बंद

फिरोजाबाद की थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला गुलाल में हमलावर ने तेरहवी भोज के लिए जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी सीने के पार होकर निकली गोली हाथ में लगने से फेरी लगाने वाला युवक घायल हो गया वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए नगला गुलाल में राम मिलन के घर पिता की तेरहवीं भोज चल रहा था गांव का ही 60 वर्षीय राजेश दावत खाने जा रहा था पीछे से आए हमलावर ने तमंचे से सीने में गोली मार दी गोली राजेश के सीने से पार होकर शेरपुर के धर्मेंद्र कुमार के हाथ में लगने से वह घायल हो गया धर्मेंद्र फेरी लगाने गांव पहुंचा था तभी वारदात हो गई राजेश की मौके पर मौत हो गई धर्मेंद्र घायल हो गया वारदात के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई वारदात के बाद तेरहवीं की दावत बंद हो गई हत्या की सूचना एसपी देहात रणविजय सिंह कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीण व परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh