जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस जसराना में जनता की समस्याओं को सुना और निस्तारण के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण करने जसराना के बूथों का किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील जसराना में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक उपस्थित रहकर जनता की समस्यायों को एक-एक कर सुना व उनका निस्तारण कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 173 श्किायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 14 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कई शिकायती प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं के साथ ही राजस्व, पुलिस व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण करने के लिए मौके पर ही भेजा और निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के साथ गुणदोष के आधार पर मौके पर ही शिकायत को निस्तारण करें। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी की भी कंफर्म चल अचल सम्पत्ति को कोई भी दबंग बार-बार कब्जा कर रहा है तो ऐसे लोगों केे विरूद्ध आईपीसी की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। उन्होने जसराना में अधिकतर जमीनी कब्जें व अतिक्रमण की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम जसराना को निर्देश दिए कि वह ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो सरकारी व निजी भूमि पर कब्जे करने के आदी है और उन्हे भू माफिया घोषित कर कडी कार्यवाही करते हुए जेल भेजे।
उन्होने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को निर्देश दिए कि किसी भी आवेदक को दोबारा एक ही प्रकरण के लिए न आना पडे़। उन्होने कहा है कि इसका कडाई से पालन करते हुए जनता की समस्याओें को प्राथमिकता पर निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे, विद्युत, राजस्व, राशन, जल भराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गन्दगी, अतिक्रमण, निजी व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जें आदि की शिकायतंेे प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को कडं़ंे निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतों को पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराए और शिकायतकर्ता को अवगत कराए। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता की संस्तुष्टि ही शिकायतकर्ता का पैमाना होगी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलने वाले विशेष पुनरीक्षण अभियान की आज शनिवार को विशेष तिथि जिसमें सभी बीएलओ, सुपरवायजर व सम्बन्धित लेखपाल को अपने मतदान केन्द्रों पर इस अवधि के दौरान बैठकर अर्ह नागरिकों के नाम सम्मिलित नये युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु, अपमार्जन मृतक मतदाता, डबल मतदाता, बाहर चले गये मतदाता के नाम, संशोधन आदि कराने हेतु आवेदन लिए जाऐंगे। इस अभियान का निरीक्षण करने जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार जसराना के राजकीय बालिका इ0काॅलेज व कम्पोजिट विद्यालय अर्तुरा पहुॅचें। वहां उन्होने मतदाता सूचियों फार्म-6 नये मतदाताओं के लिए आवेदन पत्र, फार्म-7 विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को हटाने के प्रस्ताव के आपेक्ष हेतु मतदाता आवेदन पत्र। फार्म-8 विद्यमान निर्वाचक नामावली, ईपीआईसी प्रतिस्थापन, दिव्यांगजन चिन्हांकित करने संबंधी प्रविष्टियों का सुधार, निवास स्थानान्तरण हेतु मतदाता आवेदन पत्रों को देखा जो सभी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध पाए गए। पुनरीक्षण अभियान का कार्य भी संतोषजनक पाया गया। इस दौरान उन्होने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहंे हो या उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके हों उनका नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूटने नही पाए। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर पता करंे और उनका फार्म 6 भरवाऐं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन राम, प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक, उपजिलाधिकारी जसराना, तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।