फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर के गांव रुपसपुर के निकट तेज रफ़्तार फॉरव्हीलर वाहन ने बाइक सवार 3 लोगो को मारी टक्कर, तीन लोग घायल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -तेज रफ़्तार के चलते फिर हुआ हादसा, मामला है गांव रुपसपुर के निकट हाइवे का, जहाँ शुक्रबार की शाम करीव 5 बजे तेज रफ़्तार फॉरव्हीलर वाहन ने बाइक सवार तीन लोगो को टक्कर मारकर मोके से फरार हो गई, हादसे में राम कृपाल, रिंकू ओर ख़ुशी नामक महिला घायल हुई है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है
About Author
Post Views: 165