थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा विद्यालय की रसोई घर में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी का 01 गैस सिलेन्डर बरामद तथा डेढ किलो गांजे के साथ एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार ।🔴
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने वालो एवं चोरी के अभियोगों के सफल अनावरण हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा अभि0गण 1-श्यामसुन्दर 2- राजू को सामई ईंट भट्टे से करीब 50 कदम सींगेमई की तरफ जाने वाले रोड पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त श्यामसुन्दर के कब्जे से चोरी का एक अदद गैस सिलेन्डर (भारत गैस) सम्ब0 अ0सं0 552/23 धारा 457/380 भादवि बरामद हुआ तथा अभि0 राजू उपरोक्त के कब्जे से एक किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर अ0सं0 552/23 धारा 457/380 भादवि मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभि0 राजू के विरूद्ध अ0सं0 707/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
1- गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः—
श्यामसुन्दर पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम सींगेमई थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
राजू पुत्र शिवाजी सिंह निवासी सींगेमई थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
2- बरामदगी का विवरणः—-
एक अदद गैस सिलेन्डर (श्यामसुन्दर के कब्जे से) सम्ब0 अ0सं0 552/23 धारा 457/380/411 भादवि ।
एक किलो 500 ग्राम गांजा नायायज (राजू के कब्जे से) ।
3-अभियुक्त श्यामसुन्दर कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः—-
अ0सं0 552/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना सिरसागंज ।
4-अभियुक्त राजू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः—
अ0सं0 707/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिरसागंज ।
5-गिरफ्तार / वरामदगी करने वाले अधि0/ कर्मचारगण-
(1) उ0नि0 श्री राजनायारण सिंह थाना सिरसागंज ।
(2) उ0नि0 अमर सिंह थाना सिरसागंज ।
(3) है0का0 553 विजय कुमार थाना सिरसागंज ।
(4) है0का0 514 शिवप्रकाश थाना सिरसागंज ।