फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र नावालिंक किशोरी के साथ गांव के व्यक्ति ने किया रेप, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर पीड़िता SP सिटी से लगायी गुहार
वीओ -एसपी सिटी कार्यालय परिसर में बैठी किशोरी का आरोप है गांव के निवासी ब्यक्ति ने उसके साथ पिछले काफ़ी समय से शरीरक उत्पीड़न कर रहा है, पुलिस ने केश तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता ओर उसके परिजन गुरुबार की दोपहर करीव 12 बजे एसपी सिटी कार्यालय पहुंची,ओर एसपी सिटी सर्वेश कुमार से मुलाकात कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है
About Author
Post Views: 217