वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर / सदर के नेतृत्व में जैन मंदिर चौराहे के पास मिशन शक्ति अभियान की जागरुकता हेतु फिरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा पांडाल लगाकर महिलाओ/बालिकाओं/ स्कूली छात्र /छात्राओं/ महिला अध्यापकों आदि को विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया है तथा हेल्पलाइन नम्बर लिखे पम्पलेट एवं पैन इत्यादि वितरित किये गये है ।

🔵 शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल नारी शक्ति, नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा भ्रमण कर बालिकाओं/महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें महिला हेल्पलाइन नम्बरों तथा साईबर अपराधों के प्रति किया जा रहा है जागरुक ।

🟣 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के मद्देनजर जनपद की समस्त महिला बीटों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा गाँव-गाँव में महिला जनचौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका विधिक निस्तारण किया जा रहा है ।

🔴 थाना पुलिस एवं एन्टी रोमियों पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जनपद में मिशन शक्ति फेज-04 के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं / बालिकाओं को पुलिस टीम द्वारा लगातार किया जा रहा जागरुक ।

🟢 अभियान के प्रचार-प्रसार के क्रम में जनपद की महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व महिला सम्बन्धी जानकारियाँ उन्हें जागरुक किया जा रहा है ।

🔵 प्रदेश स्तर पर महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-04) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल का आयोजन कर वृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है ।

आज दिनाँक 01-11-23 को शहर में जैन मंदिर के पास श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में किड्स कॉर्नर की स्टूडेंटस/टीचर्स/ घरेलू महिलाएं/NCC के केडेट्स को सुसज्जित पांडाल में बैठाकर मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में विस्तृत से जानकारी देते हुए जागरुक किया गया है सभी महिलाओं/छात्राओं / बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी हेल्पलाइन नम्बर आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया है साथ ही हेल्पलाइन नम्बर लिखे पम्पलेट एवं पैन इत्यादि भी वितरित किये गये है। इस अवसर पर सिटी सर्किल के समस्त थाना प्रभारी एवं महिला थानाध्य एवं पुलिस के अन्य कर्मचारी एवं अधिकारीगण आदि मौजूद रहे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh