सुभाष चौराहे से वीरीसिंह इंटर कॉलेज तक अतिक्रमण हटाने में महाबली द्वारा की गई तोड़फोड़…!
टूंडला नगर के स्थिति सुभाष चौराहा से बीरिसिंह इंटर कालेज तक तहसील प्रशासन की देखरेख में महाबली गरजा !
. अतिक्रमण अभियान के दूसरे दिन सुभाष चौराहे पर दुकानदारों द्वारा नाले पर आक्रमण किए जाने पर महाबली के माध्यम से अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ कराई गई इस कार्यवाही को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया दुकानदार द्वारा स्वयं अपने हाथों से अतिक्रमण को हटाते देखे गए इस अभियान में उप जिलाधिकारी शिव ज्ञान पांडे, अधिशासी अधिकारी पालिका आशुतोष त्रिपाठी, अशोक कुमार तहसीलदार,,एवं थाना प्रभारी प्रमोद पवार,पुलिस बल नगर पालिका समस्त स्टॉफ की देख रेख में हुई अतिक्रमण मुक्त अभियान चर्चा मुख्य बाजार दीपा चौराहे के दुकानदारों में चर्चा का विषय बनी!
About Author
Post Views: 269