एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये चैकिंग अभियान के क्रम में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को 02 अवैध तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे जनपद मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 30.10.2023 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1. विकास पुत्र प्रभूदयाल उम्र करीव 22 वर्ष निवासी ग्राम जरैला थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद हाल पता ग्राम देवरी फरीदपुर थाना जसराना फिरोजाबाद,2-कन्हैया पुत्र प्रभूदयाल निवासी ग्राम जरैला जनपद फिरोजाबाद हाल पता ग्राम देवरी फरीदपुर थाना जसराना फिरोजाबाद को ग्राम खेरिया ठेका से करीब 20, कदम की दूरी पर के पास से दो अदद तमंचा व 4 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0 712/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विकास व मु0अ0सं0 713/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विकास एवं कन्हैया के विरूद्ध पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. विकास पुत्र प्रभूदयाल निवासी ग्राम जरैला थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद हाल पता ग्राम देवरी फरीदपुर थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. कन्हैया पुत्र प्रभूदयाल निवासी ग्राम जरैला थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद हाल पता ग्राम देवरी फरीदपुर थाना जसराना फिरोजाबाद ।
बरामदगी- 02 अवैध तमंचा 04 जिंदा कारतूस ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त कन्हैया पुत्र प्रभुदयाल –
1. मु0अ0स0 126/22 धारा 379/411 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 102/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना औछा जिला मैनपुरी फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 103/22 धारा 411/413/420 भादवि0 थाना औछा जिला मैनपुरी फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 713/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त विकास पुत्र प्रभुदयाल –
1. मु0अ0सं0 712/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 मुनेश कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अशोक कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 1243 मौ रियाज थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. का0 683 अमित गौड थाना जसराना फिरोजाबाद ।