दीपावली के आते ही खाद्य विभाग की कार्रवाई शुरू, मिठाई का छेना बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद विभाग ने मारा छापा मिली काफी गंदगी भरा सैंपल।
फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र गांव बरगदपुर में खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि यहां दीपावली त्यौहार को लेकर मिठाई का छेना बनाने की फैक्ट्री लगाई गई है।और यहां मिठाई में खाए जाने वाला छेना काफी मात्रा में बनाया जा रहा है। जब अरे मिल लिया खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर डॉक्टर सुधीर कुमार ने अपनी टीम के साथ यहां छापा मारा तो यहां कहीं संख्या में ड्रमो में छेने भरे हुए थे और काफी सॉ गंदगी भी वहां अधिकारियों को मिली असिस्टेंट कमिश्नर डॉक्टर सुधीर कुमार का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि यहां मिठाई वाले छेने बनाए जा रहे हैं हमने यहां छापा मारा है जो कलर इसमें लगाया जा रहा है वह खाने योग्य नहीं है इसका सैंपल ले लिया गया है और यहां काफी गंदगी भी मिली है जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।