काठ बाजार की दुकानों मे लगी भीषण आग मची अफरा तफरी
फ़िरोज़ाबाद जिले के रामलीला काठ बाजार मे भयंकर आग लग गयी आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका इस आग मे करीव 100 छोटी बड़ी दुकाने आज से जलकर राख हो गई, इस काठ बाजार में लकड़ी के फर्नीचर का कार्य बड़े पैमाने पर होता है, वही आग पर काबू पाने के लिए जिले की करीव एक दर्जन अधिक दमकलो के साथ फायर फायटरो की टीम लग गयी है,आग करीव तीन से चार बजे के बीच बताई जा रही है,
वीओ – भयंकर आग की तस्वीर फ़िरोज़ाबाद के राम लीला काठ बाजार की, यहाँ आग ने ऐसा तांडव मचाया, लोगों में भगदड़ ओर चीख पुकार होने लगी, घटना की सूचना पर पुलिस के अफसर ओर फायर बिग्रेड की टीम मोके पर पहुंच गयी, आग इतनी भयानक थी आग विकाराग रूप ले गई, बो गनीमत रही किसी जनहानि नहीं हुयी, लेकिन करोड़ो का माल जलकर स्वाहा हो गया है,आपको बता दे रामलीला मेला का आयोजन चल रहा है,