बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराई एक की व्यक्ति की मौत हो गयी दूसरा घायल हो गया
थाना रामगढ़ क्षेत्र के ममता महाविद्यालय के पास की घटना जीजा साले दो लोग बाइक से जा रहे थे साला प्रांशु बाइक चला रहा था तभी अचानक प्रांशु की आंख में कूड़ा गिर जाने से बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर से टकराई जिसमें नीरज की मौके पर मौत हो गयी वहीं प्रांशु घायल हो गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया वहीं घायल को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। बताया गया नीरज अपने साले प्रांशु के साथ बिल्टीगढ़ से द्वारिकापुरी के लिए जा थे तभी हादसा हो गया।
About Author
Post Views: 206