फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के नैनी ग्लास के पास कोर्ट की तारीख कर लौट रही महिला पर पति ने ज्वलनशील पादर्थ डाला,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मामला है फ़िरोज़ाबाद के नैनी ग्लास के पास का, जहाँ शुक्रबार की दोपहर करीव 2 बजे कोर्ट की तारीख कर लौट आ रही थी,आरोप गुड़िया नामक महिला अपनी बहन के साथ कोर्ट की तारीख कर लौट रही थी,इस दौरान पति ने ज्वलन शील पादर्थ उडेल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गयी है, बताया जाता है महिला का पति चाँद से विवाद चल रहा था,घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 236