वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजबाद द्वारा चलाये जा रहे वांछित/एनवीडब्लू में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 246/2023 धारा 307 भादवि में फऱार चल रहा अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ भूरी सिहं को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस सहित 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27/28.10.2023 की रात्री में अभि0 प्रदीप कुमार उर्फ भूरी सिंह उपरोक्त के द्वारा की जानलेवा हमला कर तंमचा से फायर मजरूव सर्वेश को घायल किया । दिनांक 28.10.2023 को मु0अ0स0 246/23 अन्तर्गत धारा 307 भादवि थाना फरिहा, में अभि0 प्रदीप कुमार उर्फ भूरी सिंह पुत्र राजन सिहं निवासी ग्राम दुगना थाना फरिहा फिरोजाबाद को मुखविर की सूचना पर गौंछ के बाग से 300 मीटर पहले थाना क्षेत्र नारखी से समय करीव 11.40 वजे अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ भूरी सिंह उपरोक्त की निशादेही पर ग्राम दुगुना से अवैध तमंचे व एक फायर किया हुआ खोका कारतूस 315 वोर को बरामद कर 24.00 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार, अवैध शस्त्र व कारतूस की बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. प्रदीप कुमार उर्फ भूरी सिहं पुत्र राजन सिहं निवासी ग्राम दुगना थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
अभि0 प्रदीप कुमार उर्फ भूरी सिहं उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 246/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स अधि0 थाना फरिहा ।
बरामदगी-
1.एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोका कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री उमेश सिहं थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3. कां0 1017 अजीत कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4. कां0 512 यतेन्द्र सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।