जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा व पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, कंस्ट्रक्शन एण्ड डिमालिशन वेस्ट प्रबन्धन में नगर निगम क्षेत्र के लिए नगर निगम के अधिकारियों व स्थानीय निकायों के लिए अधीशासी अधिकारी, नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्दंेशित किया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत पर्यावरण को नुकसान पहुचाने वाले प्रत्येक कारकों को नियंत्रित करें और पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों व नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के नालों के गन्दे पानी का बिना ट्रीटमेंट किए सीधा किसी भी नदी व तालाबों में नही जाना चाहिए।
बैठक के दौरान उन्होने जिले के सिरसा नदी को साफ व संरक्षित कर नदी क्षेत्र के किनारों पर पौधारोपित कर जिले की एक सुन्दर नदी के रूप में विकसित करने के लिए अधिशासी अधिकारी शिकोहाबाद, सिरसागंज व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाली सिरसा नदी के क्षेत्र को साफ कराना और प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को निर्देश दिए कि वह व्यापक रूप से पौधारोपित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने जनपद का पर्यावरण बेहतर बनाने के लिए पिछले वर्षा काल में जिन विभागों द्वारा पौधारोपण किया था, वह अधिकारी समस्म वृक्षारोपण क्षेत्र का स्थलीय सत्यापन के साथ-साथ सफलता प्रतिशत का आकलन करंे और यदि लगाए गए पौधे जीवित नही है तो वन विभाग से पौधे लेकर पुनः रोपित करें। उन्होने सभी सम्बन्धि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनपद में छोटी-छोटी नदियों व तालाबों एवं नालांें केे किनारों पर पौधारोपित कराए। बैठक के दौरान बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव ,अपर सांख्यिकी अधिकारी नारायण गौतम सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।