कल दिनांक 25-10-2023 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत बोझिया के एक खाली प्लाट में, भरे पानी के गड्ढे में मिली बच्ची के अज्ञात शव का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से की गयी थी बच्ची की शिनाख्त ।
बच्ची को उसके पिता ने ही जिंदा फेंका था पानी में ।
पत्नी की बेवफाई के बाद दिव्यांग बेटी को पिता ने उतारा मौत के घाट ।
शिकोहाबाद पुलिस ने 24 घन्टे में हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
दि0 25.10.2023 को जनपद फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के लक्ष्मीनगर सर्विस रोड किनारे पानी मे तैरते हुए एक अज्ञात लडकी के शव की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस ने मौके पर जाकर अज्ञात लडकी की पहचान / शिनाख्त का प्रयास किया तो पता चला कि दिनांक 04.10.2023 को यह लडकी मैनपुरी चौराहे पर अज्ञात मे मिली थी जिसे डायल -112 पुलिस थाना लेकर गयी और लडकी के परिजन की तलाश कर लडकी को उसके पिता बिजेन्द्र सिंह एंव उसकी दादी फूलन देवी के सुपुर्द किया था ।
वर्णित घटना के परिप्रेक्ष्य मे ग्राम चौकीदार की सूचना पर अ0स0 876/23 धारा 302 भादवि पंजीकृत हुआ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे कठिन परिश्रम करते हुए घटना का सफल अनावरण कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त बिजेन्द्र पुत्र गुलाब सिंह जाति लोधे राजपूत निवासी बझेरा बुजुर्ग थाना अरांव जिला फिरोजाबाद हाल पता बोझिया मुर्गी फार्म के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरण ….. गिरफ्तार शुदा अभियुक्त ने पूछने बताया कि वर्ष 10 वर्ष पहले मैंने लव मैरिज रेखा पत्नी देशराज निवासी खेरी थाना घिरोर से की थी मुझ पर दो बच्चे हुऐ बडा लडका सौरभ है जो मेरी बहन सुनीता के पास जलेसर में रहता है दूसरी बच्ची का नाम राधा था वो करीब 04 वर्ष की थी वो मेरी पत्नी के साथ में थी मेरी पत्नी लॉंकडाउन में करीब 04 वर्ष पहले अपने जीजा महेश के पास चली गयी । पत्नी रेखा घूमने आयी जहां पर हमारा मकान है वहां पर लडकी को छोडकर चली गयी किसी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस लडकी को थाने ले आये और फिर मैं और मम्मी फूलन देवी दोनो लडकी को थाना से लेकर गये थे । मेरा भाई इलाहाबाद में रहता है मेरी माता भी बुजुर्ग है वो भी काम करती है मैं होटल पर खाना बनाता हूँ । मेरी माता जी इधर उधर चली जाती । मेरी बच्ची कपडों में लैट्रिंग बाथरूम कर जाती और गंदगी फैलाती थी वो अपाहिज थी उसकी हालत मेरे से नहीं देखी गयी । मैने अपने ससुरालीजन एंव पत्नी से कई बार कहा एक महीने हो गया मैने उसके जीजा से भी कहा तो कहा कि तेरा खून तेरे पास आ गया तु सम्भाल उसको । मैं वहां पर गया तो सभी लोग कहने लगे की रेखा हंसी खुशी से जहां रह रही है रहने दो , मैं मजदूरी करता या बच्चों को देखता मेरी मजबूरी ऐसी हो गयी मैंने करीब 4 या 5 दिन पहले लडकी को पानी में फेंक दिया यह बात मैने किसी को नही बतायी , चार पांच दिन तक मैने गुप्त रखा , मां ने पूछा था तो मैने मां से बोल दिया फिरोजाबाद में एलाई आश्रम बिरलम वालों का उस आश्रम में छोड दिया । मुझे दर्द बहुत हुआ था पर मेरी मजबूरी हो गयी थी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-बिजेन्द्र पुत्र गुलाब सिंह जाति लोधे राजपूत निवासी बझेरा बुजुर्ग थाना अरांव जिला फिरोजाबाद हाल पता बोझिया मुर्गी फार्म के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–
1-मु0अ0स0 876 /23 धारा 302 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. हे0का0 729 सन्तोष कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. का0 962 अमन छोकर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद