थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरों व लूटेरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के मार्ग दर्शन व पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. शिवांशु 2. अंशुल जाटव को मु0अ0सं0 311/23 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल की पैड व 1300 रूपये व अभियुक्त शिवांशु उपरोक्त से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये है, व अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 313/23 धारा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिवांश उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1.शिवांशु जाटव पुत्र शैतान सिंह नि0 नगला सिकन्दर थाना रजावली जिला फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त —
1. मु0अ0सं0 311/23 धारा 379/411 भादवि थाना रजावली फिरोजाबाद ।
2. 2.मु0अ0सं0 313/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रजावली फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
2.अंशुल जाटव पुत्र रनवीर सिंह जाटव निवासी नगला सिकन्दर थाना रजावली जिला फिरोजाबाद उम्र 18 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त —
1.मु0अ0सं0 311/23 धारा 379/411 भादवि थाना रजावली फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण-
1.प्र0नि0 श्री गीतम सिंह थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 335 शिवकुमार थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 676 होशियार थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार