श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा चलायी जा रही ऑपरेशन कन्विक्शन कार्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा मा0 न्यायालय में संयुक्त रुप से प्रभावी पैरवी कराकर न्यूनतम समय में अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाने की कार्यवाही की जा रही है जिसमें जनपद फिरोजाबाद द्वारा सजा कराने में पूरे उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है ।
🥈 फिरोजाबाद पुलिस की मॉनीटरिंग सेल द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप जनपद फिरोजाबाद को डीजीपी महोदय एवं शासन द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत सजा कराने में पूरे उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है । इस सराहनीय कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मॉनीटरिंग सेल की टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा ।
⚖️ डीजीपी महोदय द्वारा चलाये गये पोर्टल ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान में एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में मॉनीटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए पर कुल 243 मुकदमों में 444 अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय से दण्डित कराया गया है ।
🎯 ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के दौरान मा0 न्यायालय द्वारा सेशन कोर्ट के 78 मुकदमों तथा लोअर कोर्ट के 165 मुकदमों की प्रभावी सुनवाई करते हुए ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर कुल 243 मुकदमों में अभियुक्तगणों को कुछ वर्ष से लेकर आजीवन कारावास और भारी अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
👮♂️ ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के दौरान मॉनीटरिंग सेल द्वारा पोर्टल पर फीड किये गये 243 मुकदमों में सुनवाई करते हुए कुल 444 अभियुक्तगणों को सजा दिलायी गयी है जिसमें 12 मुकदमों में आजीवन कारावास की सजा, 21 मुकदमों में 10 वर्ष से 15 वर्ष तक की सजा, 28 मुकदमों में 05 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से कम की सजा तथा 178 मुकदमों में 05 वर्ष से कम की सजा एवं भारी अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
🔴 पोक्सो एवं दुष्कर्म के 46 अभियोगों में मॉनिटरिंग सेल द्वारा की गयी प्रैभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप सम्बन्धित अभियुक्तगणों को 03 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास एवं भारी जुर्माना की सजा दिलायी गयी ।
🟣 हत्या व हत्या के प्रयास के 14 अभियोगों में ठोस साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवचेना तथा प्रभावी के पैरवी के फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों को आजीवन कारावास व भारी अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
🟢 फिरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा माफियाओं / गैगंस्टर पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए 07 गैंगस्टर के मुकदमों में अभियुक्तगणों को कठोर कारावास की सजा एवं भारी जुर्माने से दण्डित कराया गया है ।
🔵 आर्म्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय द्वारा 10 मुकदमों में अभियुक्तों को सजा सुनाई गयी है तथा अर्थदण्ड से भी दण्डित किया गया है ।
⚫ मॉनीटरिंग सेल द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी से चोरी / नकबजनी के 21 मुकदमों में अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय द्वारा कारावास और जुर्माने से दण्डित किया गया है ।
🟠 फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु की गयी प्रैभावी पैरवी के फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा 150 अन्य अपराध के मामलों में अभियुक्तो को दण्डित किया गया है ।
⚪ एसएसपी फिरोजाबाद का अपराध एवं अपराधियों को संदेश कि अब जनपद के चप्पे-चप्पे पर फिरोजाबाद पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है, अपराधी अपराध का रास्ता छोड दें अन्यथा अपना बहुमूल्य जीवन जेल की सलाखों के पीछे बिताना होगा जिसका खामियाजा आपके साथ-साथ आपके परिवार और बच्चों को भी भुगतना पड़ेगा । इसलिये सभी से अपील है किसी भी प्रकार के अपराध से दूरी बनायें तथा अपराधियों का साथ न दें और एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभायें ।