मिशन शक्ति फेज-04 के विशेष अभियान (शक्ति दीदी) अपडेट दिनांक 20.10.2023 जनपद फिरोजाबाद । 📌📌

👉 कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु चलाया जा रहा अभियान ।

👉🏻 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम / मौहल्लों में चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का किया जा रहा है त्वरित निस्तारण ।

👉🏻 मिशन शक्ति-04 के तहत गठित टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों / विद्यालयों में जाकर छात्राओं को विभिन्न टोल फ्री उपयोगी सेवाओं के बारे में जानकाीर देकर किया जा रहा है जागरूक ।

♦️ भीड-भाड़ वाले इलाकों चाराहों, मार्केट, मॉल, रोडवेज बस स्टॉप के आसपास सादा वस्त्रों में भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है ।

👉 महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं साइबर की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा है सशक्त ।

♦️ जनपद पुलिस बालिकाओं / महिलाओं की सुरक्षा के लिए है कटिबद्ध ।

शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं जागरुक करने हेतु आज दिनांक 20.10.2023 को “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन” के तहत थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों, समस्त थानों पर गठित महिला सुऱक्षा विशेष दल द्वारा ग्राम / मौहल्लों में जन चौपाल लगाकर व बस स्टैंड/बाजार/गांव/कस्बा/स्कूल/कालेज/सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं/ महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक करते हुए शक्ति दीदी के रुप में महिलाओं/बालिकाओं से जुड़ कर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है । शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं/ बालिकाओं को शासन/यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, साइबर सम्बन्धी एवं अपने अपने सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है । साथ ही महिलाओ एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाने का प्रयत्न किया जा रहा है । महिला उ0नि0 / महिला आरक्षियों द्वारा छात्राओं / बच्चियों / महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की जा रही है एवं समस्त थानों पर गठित एन्टी रोमियो टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग कर शोहदों एवं बेवजह घूम रहे लोगों को चिह्नित कर सख्त चेतावनी दी जा रही है साथ ही सादा वस्त्रों में पुलिसबल की तैनाती की गयी है जिससे असमाजिक तत्वों पर निगरानी कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जा सके ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार