मिशन शक्ति फेस 4 अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद के निरदेशानुसार महिला कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समन्वय से ब्लॉक टूंडला में पंचायत सचिवालय कुतकपुर साहब में स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आसपास की समस्त ग्राम पंचायत की किशोरियों की निशुल्क एनीमिया टेस्टिंग की गई आयरन फोलिक एसिड टैबलेट एवं सेनिटरी नैपकिन वितरण किया गया|
महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा द्वारा मौजूद समस्त जनमानस को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विधवा पेंशन महिला हेल्पलाइन 18 1 कन्या भ्रूण हत्या बाल विवाह आदि संगीत मुद्दों पर चर्चा की एवं जागरूकता विकसित की|
स्वास्थ्य विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला से डॉक्टर प्रांजल, डॉक्टर पूनम,लैब टेक्नीशियन शिव कुमार, स्टाफ नर्स मोनिका मौजूद रहे , जिसमें डॉक्टर द्वारा गोली खाने का सही ढंग बताया गया एवं एनीमिया के लक्षणों पर रोशनी डाली |
कार्यक्रम विभाग से सुपरवाइज़र विमला के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता उपाध्याय, मीना देवी, अमिता, शिवरानी ,मीरा, शारदा ,रेनू ,कमलेश, बेबी ,पुष्पा देवी एवं संजेश द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की किशोरियों को लाकर एनीमिया टेस्टिंग कार्रवाई एवं बालिकाओं के उचित पोषण को विस्तार से बताया|
कार्यक्रम में मौजूद पंचायत सहायक विश्वनाथ प्रताप सिंह, समस्त आंगनबाड़ी, आशा, बालिकाएं एवं किशोरियां उपस्थिति रही|

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार