अपने परिजनों से बिछड़ी बच्ची आयरा उम्र 03 वर्ष को थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 02 घंटे के अन्दर उसके परिजनों को खोजकर किया सकुशल सुपुर्द ।

अपनी बच्ची को सकुशल पाकर थाना दक्षिण पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया ।

दिनांक 12.10.2023 को एक नाबालिग बच्च्ची आयरा पुत्री कासिब माँ का नाम सादमा उम्र करीब 03 वर्ष जो अपना पता नहीं बता पा रही थी बौहरान गली थाना क्षेत्र दक्षिण में मिली थी । थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अथक प्रयास करते हुए बच्ची के माता-पिता के पते की जानकारी कर पिता मौ0 कासिफ पुत्र हाजी मुइनु्द्दीन निवासी मौहल्ला बगिया उर्वशी रोड थाना दक्षिण व माँ सादमा को सकुशल सुपुर्द किया गया । अपने बच्चे को पाकर उक्त बच्ची के मााता -पिता बहुत प्रसन्न हुए और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh