थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र की मदद से गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को किया सकुशल बरामद

दिनांक 05.10.2023 को वादी श्री सुनील कुमार पुत्र श्री महावीर सिंह निवासी ग्राम सुम्मेरपुर थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद द्वारा बेटा अमन कुमार उम्र करीब 13 वर्ष व उसका दोस्त रोहित पुत्र श्री संजय सिंह निवासी ग्राम टापा खुर्द फिरोजाबाद उम्र करीब 13 वर्ष जो अपने मामा मनोज के घर पर रहता है के गुम होने के सम्बन्ध में अ0सं0 649/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया कराया गया था । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा प्रचलित अभियान “आपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में गुमशुदाओं की तलाश हेतु तत्काल थाना स्तर पर दो टीमो का गठन किया गया तथा गुमशुदाओं के फोटो कस्वा सिरसागंज की स्थानीय प्रिन्ट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं अन्य वाट्स एप्प ग्रुप में प्रेषित किये गये । दोनो पुलिस टीमों द्वारा आने जाने वाले आम रास्तों एवं मुख्य प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरो (आपरेशन त्रिनेत्र) की मदद लेते हुए प्राप्त इनपुट के आधार पर आज दिनांक 12.10.2023 को समय करीब 03.15 बजे सराय हैवतपुर ओवर ब्रिज के पास से दोनों गुमशुदा बालक 1- अमन कुमार 2-रोहित को सकुशल बरामद कर लिया गया । बरामदशुदा दोनो बच्चों को उनके परिजन को बुलाकर सकुशल नियमानुसार सुपुर्द किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बरामद गुमशुदा बालकों के नाम पताः-
1-अमन कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी सुम्मेरपुर थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद उम्र करीब 13 वर्ष
2-रोहित पुत्र श्री संजय सिंह निवासी ग्राम टापा खुर्द फिरोजाबाद उम्र करीब 13 वर्ष वर्तमान निवासी मामा मनोज कुमार का मकान ग्राम सुम्मेरपुर थाना सिरसागंज फिरो0

बरामद करने वाली पुलिस टीम :-
1-निरी0 अखिलेश कुमार दीक्षित थाना सिरसागंज
2-उ0नि0 श्री अमर सिंह यादव थाना सिरसागंज
3-उ0नि0 श्री जय सिंह थाना सिरसागंज
4-हे0का0 201 सुरेश चन्द्र थाना सिरसागंज
5-हे0का0 1083 अशोक कुमार थाना सिरसागंज
6-कानि0 814 देवदत्त शर्मा थाना सिरसागंज
7-कानि0 787 नीतेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh