फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव गुदाऊ मे गाली गलौज को लेकर दो पक्षो मे हुआ ख़ूनी संघर्ष,7 लोग जख़्मी, पुलिस मामले की जाँच मे जुटी
वीओ -मामला है गांव गुदाऊ ठार दंगल सिंह का, जहाँ बुधबार की सुबह करीब 9 बजे दो पक्षो मे जमकर लाठी डंडो से ख़ूनी संघर्ष हो गया, जिसमे एक पक्ष के 7 लोग घायल हुए है, पीड़ित पक्ष की माने तो देवी नारायण नामक ब्यक्ति गाली गलौज कर रहा था, जिसका विरोध करने पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी, पुलिस ने जिला अस्पताल मे घायलों का कराया मेडिकल, घायलों के नाम सुधीर, अनीसा, महेन्द्र, संजय, बेबी, निर्मला देवी और सुशांत है,
About Author
Post Views: 247