गड्ढे में गिरने से बालक की मौत
फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में खेत के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बालक की मौत हो गई परिजन आनंन फानन में जीवित होने की आस में बालक को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे यहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया परिजन के अनुसार बालक अपने बाबा के खेत जाते समय पीछे चला गया था गांव चनोंरा निवासी भूरेलाल का 6 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ प्रिंस अपने बाबा के पीछे निकल गया परिजन उसकी तलाश में जुट गए बालक की तलाश में पूरा गांव छान दिया कुछ देर बाद बालक का शव घर से खेत से थोड़ी दूरी स्थित पानी से भरे गड्ढे में पड़ा मिला परिजन जीवित होने की आस में बालक को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे यहां प्रशिक्षण के बाद चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया परिजन बाइक से ही शव को लेकर चले गए वहीं जैसे ही बालक की मौत की जानकारी परिजन को हुई उसके बाद उनके बीच कोहरा मच गया