स्वास्थ्य निदेशक उत्तर प्रदेश और अपर स्वास्थ्य निदेशक आगरा जोन ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण निरीक्षण में सारी व्यवस्थाएं सही पाई
फिरोजाबाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक उत्तर प्रदेश और अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा आगरा परिक्षेत्र ने शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया निरीक्षण में उन्हें सारी व्यवस्थाएं सही मिली
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक उत्तर प्रदेश डॉक्टर सी पी कश्यप और अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा आगरा परिक्षेत्र डॉक्टर चंद्रशेखर शनिवार की दोपहर अचानक जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने सौ सैया अस्पताल और जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड के अलावा सेंट्रल लैब का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में सारी व्यवस्थाएं सही पाई गई और डॉक्टरों से भर्ती रोगियों के उपचार के बारे में जानकारी हासिल की निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलबीर सिंह ने बताया की निरीक्षण के दौरान उक्त दोनों अधिकारियों को सारी व्यवस्थाएं सही मिली उन्होंने बताया वर्तमान में चल रहे वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है उन्होंने बताया वर्तमान में डेंगू रोग से संबंधित कुल 9 मरीज भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है रोगियों के उपचार के लिए सभी दवाएं मौजूद हैं और खून की जांच के लिए भी सभी व्यवस्थाएं मौजूद है उन्होंने बताया कि बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर पैर पसार रहा है उन्होंने बताया बदलते मौसम में वायरल फीवर के मध्य नजर पीड़ित को अधिक पानी पीना चाहिए और पेरासिटामोल गोली के अलावा अन्य उपयोगी दवाओ का सेवन करना चाहिए निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉक्टर रामवदन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन जैन डॉक्टर अभिषेक डॉक्टर गौरव गुप्ता आदि चिकित्सक मौजूद थे