थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा पीसीआर पर लाये गये अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस एवं मृतक के मोबाइल फोन के टुकड़े किए गये बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में जघन्य अपराधों के मामलों में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 213/2023 धारा 302 भादवि में जिला जेल में निरुध्द अभियुक्त रामनरेश यादव को मा0 न्यायालय के आदेशानुसार पीसीआर पर लाया गया । अभियुक्त की निशादेही पर दिनांक 22.09.23 को हुई मृतक पूरन सिंह की हत्या में प्रयुक्त किया गया एक अदद तंमचा 315 वोर मय 09 अदद खोखा कारतूस 315 वोर व मृतक पूरन का टूटे हुये मोबाइल फोन के टुकडे झाडियो से बरामद किये गये हैं । बरामदगी आलाकत्ल तमंचा0 व खोखा कारतूस के आधार पर मु0अ0सं0 213/23 में 201 भादावि व 3/25 आर्म्स अधि0 की बढोत्तरी कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश कर जिला जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1. रामनरेश यादव पुत्र तारा सिंह निवासी दादनपुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
रामनरेश यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 449/22 धारा 307/120बी भादावि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
2.मु0अ0स0 171/23 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
3.मु0अ0स0 116/16 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 361/21 धारा 60(ए)63/72आ0धि0 व 420/467/468/471 भादावि थाना नारखी फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0स0 840/2017 धारा 302 भादावि थाना नारखी फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0स0 909/2017 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना नारखी फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0स0 158/19 धारा 323/504/506 भादावि व 3(1)द,ध एससी/एसटी अधि0 थाना फरिहा ।
8.मु0अ0स0 794/2019 धारा 323/380/452/511 भादावि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
9.मु0अ0स0 213/2023 धारा 302/201 भादवि व 3/25 आर्म्स अधि0 थाना फऱिहा ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
2. का0 706 सोनू कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 1017 अजीत कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 1545 अभिषेक कुमार थाना फरिहा फिरोजाबाद ।