थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार ।
👉🏻 अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 4 मोबाइल हुए बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अभियुक्तों 1. नीतेश, 2. अनुज को कम्पनी बाग ग्राऊंड के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद मोबाइल बरामद हुए हैं । अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 06.10.2023 को वादी द्वारा सूचना दी कि दिनांक 04.10.2023 को मै अपने गांव से गैस सिलेण्डर भरवाने के लिये टूण्डला जा रहा था तभी प्रधान ढावा के सामने पीपल चौकी के पास रुककर बने खोखे से तम्वाखू खाने के लिये रुका था कि समय करीब 12.30 बजे मेरी जेब मे रखा हुआ मेरा मोवाइल फोन वीवो 1929 जिसका IMEI NO 865400058925914,865400058925906 को मेरे पास मे खडा अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया । जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 787/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात दिनांक 06.10.2023 को पंजीकृत हुआ । दिनांक 07.10.2023 को शान्ति व्यवस्था व चैकिंग सदिग्ध ब्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी कि उक्त चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण पुनःकोई घटना करने की फिराक में कम्पनी बाग में मोटर साइकिल पर घूम रहे है । जहाँ पर मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान– दिनांक 07.10.2023 समय सुबह 06.40 बजे स्थान कम्पनी बाग ग्राऊंड से पहले तिराहे पर कस्बा व थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. नीतेश पुत्र लालबहादुर निवासी सेक्टर 4 सुहागनगर हिमाँयुपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. अनुज पुत्र सुरेशचन्द्र यादव निवासी सैक्टर 4 सुहागनगर हिमायुंपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0स0 787/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी-
1. 4 अदद मोबाइल ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 संतोष कुमार गौतम थाना टूण्डला फि0बाद।
3.हैका0 68 अमित कुमार गौतम थाना टूण्डला फि0बाद ।
4.हैका0 101 उदयप्रताप थाना टूण्डला फि0बाद ।
5.का0 317 राजकुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh