थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे जनपद मे चलाये जा रहे वाँछित अभियुक्तों की धर पकड के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर मु0अ0सं0 655/23 धारा 363/506/376(3) भादवि व 4(2) पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त मोहनकान्त पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम स्यौडा थाना जसराना फिरोजाबाद को राधा स्वामी आश्रम शिकोहाबाद – एटा मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1.मोहनकान्त पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम स्यौडा थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री जयचन्द्र वावू शर्मा थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. है0का0 02 सहदेव सिहं थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. है0का0 389 हेमन्त गौतम थाना जसराना फिरोजाबाद ।