थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा वांछित चल रहा अभियुक्त अजय उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।🛑
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा एस.आर केसों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मु0अ0सं0 216/2023 धारा 452/376/323/504/506 भादवि थाना फऱिहा जनपद फिरोजाबाद में वांछित चल रहे अभियुक्त अजय उर्फ छोटे पुत्र उदयपाल सिंह निवासी कोडंर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद उम्र करीव 27 वर्ष को नारखी तिराहा कस्बा फरिहा से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1. अजय उर्फ छोटे पुत्र उदयपाल सिंह निवासी कोडंर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त अजय उर्फ छोटे उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 216/2023 धारा 452/376/323/504506 भादवि थाना फऱिहा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2. का0 706 सोनू कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 1017 अजीत कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।