प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 के छात्र को झाड़ू लगाकर टाट बिछाते छात्र को शर्प ने काटा परिजनों का आरोप बच्चे का हॉस्पिटल में इलाज जारी
फिरोजाबाद थानां शिकोहाबाद के नगला जलुआ गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र हिमांशु पुत्र वीरेन्द्र सिंह पढने गया था जहाँ परिजनों के अनुसार छात्र ने विद्यालय में झाड़ू लगाया झाड़ू के बाद टाट बिछा रहा था तभी टाट में छुपे शर्प ने काट लिया सर्प को परिजन हॉस्पिटल लाये जहाँ पर शिक्षकों ने अपनी लापरवाही को छुपाने को सर्प को फिकवा दिया परिजनों ने शिक्षकों को पर लगाये गम्भीर आरोप फिलहाल बच्चे का उपचार किया जा रहा है
About Author
Post Views: 275