फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के आरंव ओवर ब्रिज पर DCM केंटर का टायर फटाने से पलटी,4लोग हुए घायल, इलाज के लिए अस्पताल मे कराया भर्ती
वीओ -मामला है सिरसागंज क्षेत्र आरव ओवर ब्रिज का, जहाँ सुबह करीव 6 बजे सडक पर दौड़ रही DCM केंटर वाहन का टायर फटने पलट गयी, हादसे मे DCM वाहन सवार चार लोग घायल हुए है,मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया है, बताया जाता है DCM केंटर फ़िरोज़ाबाद से उन्नाव के लिए जा रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया
About Author
Post Views: 297