फ़िरोज़ाबाद शहर की ट्रेफिक व्यस्था को शूद्रण करके SP सिटी ओर सीओ सदर ने सभाला मोर्चा, एक दिन करीव 50 से अधिक वाहनों के काटे चालान
वीओ -मंगलबार की दोपहर करीव दो बजे एसपी सिटी सर्वेश कुमार ओर सीओ सिटी ओर सीओ सदर के साथ पुलिस फ़ोर्स ने शहर की यातायात ब्यास्था को पटरी पर लाने के लिए मोर्चा सभाल लिया,इस दौरान एसपी सिटी के निर्देश पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालो वाहनों पर कार्यवाही की गयी, एक दिन करीव 50 से अधिक दो पहिया वाहनों के चालान काटे, ओर इस दौरान रस्सी का बैरियर डाल कर यातायात नियमो का पाठ पढ़ाया
About Author
Post Views: 251