ठा0 वीरी सिंह डिग्री कॉलेज में सूचना विभाग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का विधायक प्रेमपाल धनगर ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।
विकास प्रदर्शनी के माध्यम से एक छत के नीचे सभी योजनाओं की मिल रही जानकारियां, क्षेत्र व नगरवासी परिवार के साथ प्रदर्शनी को एक बार अवश्य देखे- प्रेमपाल धनगर
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा नामक तीन दिवसीय प्रदर्शनी टूण्डला के ठा0 वीरी सिंह महाविद्यालय के परिसर में लगाई गयी है, जिसका शुभारम्भ मंगलवार को टूण्डला विधायक प्रेमपाल धनगर ने नवागत एसडीएम टूण्डला शिव ध्यान पाण्डे, अधिशासी अधिकारी टूण्डला आशुतोष त्रिपाठी, वीडीओ वीरेन्द्र कुमार, प्राचार्या कमलेश वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार शुक्ला के साथ फीता काटकर किया। प्रदर्शनी का सभी ने अवलोकन करते हुए सरकार की योजनाओं, उपलब्धियां, कार्यक्रमों को चित्रों के माध्यम से जाना। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, विकास कार्यों के प्रचार प्रसार हेतु एवं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास विषय पर आधारित चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को प्रचार सामग्री एवं चित्रों के माध्यम से विकास कार्यक्रमों, संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारियां दी जा रही हैं। चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से एक छत के नीचे सभी योजनाओं की जानकारियां जनसामान्य को मुहैया हो सकेंगी। यह प्रदर्शनी 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2023 तक ठा0 वीरी सिंह डिग्री कॉलेज में लगी रहेगी। विधायक टूण्डला ने अपनी टीम के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी की सुंदरता और कंटेंट, क्रिएटिव की प्रशंसा की और कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनसामान्य के हितार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित की गई योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को आसानी से सुलभ हो, इसके लिए इस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिससे सभी आम-जन को योजनाओं की जानकारी के माध्यम से पात्रों को योजनाओ का लाभ मिल सके। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों को अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर विधायक टूण्डला ने सभी नगरवासियों, क्षेत्र वासियांं से अपील की है कि नगर में आयोजित इस भव्य प्रदर्शनी का एक बार अवलोकन अवश्य करें और एक ही छत के नीचे सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाऐ।इस अवसर पर नवागत एसडीएम टूण्डला ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ युवाओ को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओ की जानकारियां प्राप्त होगी। आम-जन तक शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस तरह के आयोजन से आम-जन तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा विद्यालय के छात्र-छात्राओ को लाकर प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य कराया जाए, जिससे विद्यार्थियों को भी सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय सिंह परमार, सुशील पौनियां, नरेन्द्र सिंह जादौन सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी व आमजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।संलग्नक फोटोजिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।