सरकारी ट्रॉमा सेंटर में 1 घंटे का श्रमदान कर लगाई झाड़ू
महत्मा गाँधी जी जयंती के मोके पर स्वच्छता सेवा पखबाड़े के अंतर्गत ट्रॉमा सेंटर परिसर में एक घंटे का श्रमदान कर झाड़ू लगायी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राहुल जैन ने बताया प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आवाहन किया गया है 1 अक्टूबर को 1 घंटे का श्रमदान करके स्वच्छता दिवस मनाना है उसी क्रम में आज सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों ने एक घण्टा अस्पताल के साफ सफाई दिया है उम्मीद करता हूं ये अभियान आगे भी जारी रहेगा हम लोग साफ सफाई पर ध्यान दे कोशिस करे हमारा देश और आस पास सफाई रहे।
About Author
Post Views: 314