एसएसपी फिरोजाबाद के आदेशानुसार चोरी एवं छिनैती की घटनाओं पर रोकथाम लगाने हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तगण को चोरी व छिनैती से सम्बन्धित 12 एंड्रॉयड मोबाइल तथा 02 तंमचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।

शहर क्षेत्र में मोबाइल चोरी/लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा चोरी/लूट करने वाले तीन अपराधियो को शेखूपुर चौराहे के पास से दिनांक 01.10.2023 को 14.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से 12 एंड्रॉयड फोन व 2 तंमचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायाज बरामद किये गए । गिरफ्तार अपराधीयों के विरुद्ध थाना रामगढ़ पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1. बन्टू झा पुत्र मोहन झा हाल निवासी परशुराम गढी ( धिमश्री ) थाना फतेहाबाद आगरा ।
2. फारुख उर्फ सलमान पुत्र रसीद निवासी सक्को की गढी शमसाबाद थाना शमसाबाद जिला आगरा ।
3. असरफ पुत्र रज्जो खां निवासी सक्को की गढी शमसाबाद थाना शमसाबाद जिला आगरा ।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0स0 547/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि ।
2.मु0अ0सं0 548/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम फारुख उर्फ सलमान ।
3. मु0अ0सं0 548/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम असरफ ।

गिरफ्तारी का दिनाकःव स्थान- 01.10.23 समय 14.10 बजे स्थान शेखूपुर चौराहा शेखूपुर की तरफ थाना क्षेत्र रामगढ फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. 12 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन
2. अभियुक्त फारुख उर्फ सलमान के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
3. अभियुक्त असरफ के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्र0नि0 रवि त्यागी थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 अरुण कुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 भू प्रकाश शर्मा थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 1086 नेत्रपाल सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. है0का0 1040 अमरपाल सिंह थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
7. है0का0 429 मुकेश कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh