फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र नालबंद चौराहे के समीप मस्जिद आगा साहब के पास नाले में गिरा ई रिक्शा
नगर निगम क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टला

नाले के ऊपर रेलिंग ना लगे होने की वजह से ई रिक्शा गिरा नाले में

क्षेत्रीय जनता नाले में से ई रिक्शे को निकालने की कर रही है कोशिश नहीं पहुंची अभी तक कोई नगर निगम से सहायता क्षेत्रीय जनता तार और पाइप की मदत से ई रिक्शा निकालना में जुटी है
क्षेत्रीय जनता का कहना है कि इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते हैं लेकिन नगर निगम पूरी तरह से आंखों पर पट्टी लगाए बैठा हुआ है नाले पर नहीं लगाई गई है रेलिंग और अगर बात करें नाले के अंदर की तो गंदगी की वजह से पूरा नाल चौंक पड़ा है नले की दुर्दशा देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि नहीं हुई है महीनों से नाले की तली झाड़ सफाई

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh