01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ को कन्र्वेजेन्स विभागों के समन्वय से सफल आयोजन किया जा रहा है। पोणण अभियान एक बहु-विभागीय कन्र्वेन्स का अभियान है, जो मा0. प्रधानमंत्री के विजन ’’सुपोषण भारत’’ (कुपोषण मुक्त भारत) पर आधारित है। वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में सभी हितधारकों के समेकित प्रयासों से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है।
इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम ’’सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’’ है। पोषण अभियान के अन्र्तगत 6वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस वर्ष के ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ का मुख्य फोकस अन्र्तविभागीय कन्वर्जेन्स स्थापित करते हुये समेकित रूप से पोषण सम्बन्धी गतिविधियाॅं वृहद स्तर पर आयोजित की गयी है, जिसमें अधिकांश लाभार्थियों को जोड़ते हुये पोषण अभियान को जन आन्दोलन के रूप में परिवर्तित करने का पूर्ण प्रयास किया गया है।
6वंे राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्र्तगत विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे ड्राई राशन एवं श्री अन्न (मोटे अनाज) के उपभोग को बढ़ावा देने के लिये खाद्य पदार्थो से निर्मित विविध प्रकार के व्यंजनों की रेसिपी प्रतियोगता, सहजन के पौधे का रोपण, बालक-बालिका स्पर्धा, रंगोली का आयोजन एवं अन्न प्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम का परियोजना/विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न तिथियों में आयोजन किया गया है। जनपद स्तर पर विभिन्न बाल विकास परियोजना से आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा विकास भवन परिसर में रंगोली कार्यक्रम एवं पोष्टिक आहार से सुशोभित व्यंजनों की आर्कषण स्टाॅल/प्रर्दशन किया गया।
’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ के अन्र्तगत आज दिनांक 30.09.2023 को पालीवाल भवन, फिरेाजाबाद में कार्यशाला/कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में मा0 जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधि

कारी, जिला विकास अधिकारी तथा जनपद के अन्य अधिकारीगण द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर, सरस्वती वन्दना उपरान्त इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मा0 जनप्रतिनिधियांें एवं जनपद स्तरीय अधिकारगणों के माध्यम से गोदभराई एवं अन्नप्राशन में महिलाओं को फलो की टोकरी का वितरण किया गया, बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन, लोक गीत, नुक्कड नाटक आदि कार्यक्रम संचालित किये गये।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग फिरोजाबाद के तत्वाधान में समापन समारोह में विभाग से अजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार कुलश्रेष्ठ, सी0डी0पी0ओ0 ग्रामीण, अम्बुज यादव, सी0डी0पी0ओ0 शहर-द्वितीय, श्री कृष्ण पाल सिंह सी0डी0पी0ओ0 शिकोहाबाद एवं जनपद की समस्त मुख्यसेविकाऐ (सुनीता सिंह, सरिता सिंह, नीलम, अनीता सिंह, उपमही सक्सेना आदि) तथा विभिन्न परियोजनाओं की आंगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ बडी संख्या में जनसमुदाय द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh