बीच रोड पर दो गुटों में चले लात घुसे, वाहन जहाँ के तहां रुके
यूपी के फ़िरोज़ाबाद में शहर के सुहाग नगर सब्जी मंडी के हाइवे पर दो गुटों में जमकर लात घूसे से मारपीट हुयी, करीव 10-15 मिनट तक हाइवे पर दहशत फैली रही,
बीच रोड पर हो रही मारपीट की तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर सब्जी मंडी के पास हाइवे की, जहाँ थ्री व्हीलर टेम्पो केड़ो गुटों इस कदर मारपीट हुयी कि वाहन जहाँ के तहां खड़े हो गये,, करीव 10 – 15 मिनट तक रोड पर गुंडागर्दी से दहशत भरा माहौल बना रहा, बताया जाता है टेम्पो के दोनों गुटों में पैसो के लेनदेन को लेकर गेंगबार हुयी है
About Author
Post Views: 213