फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र ओर ओवर ब्रिज हाइवे पर रॉग साइड से आ रहे दुग्धटेंकर ने बाइक दो लोगो को मारी जोरदार टक्कर, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -घटना है बुधबार की देरशाम करीव साढ़े बजे की, मक्खनपुर ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार दुग्ध टेंकर ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जेनुल ओर आशिफ नामक दो लोग गंभीर रूप से घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, बताया जाता है दुग्ध टेंकर ओवर स्पीड ओर रॉग साइड पर था, जिसके चलते हादसा हो गया,दोनों घायलों की हालात नाजुक होने के कारण आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है
About Author
Post Views: 179