जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसायनी के अंतर्गत नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटसेना पर जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिए गए कि इस अभियान में सभी छूटी एवं बची हुई गर्भवती महिलाओं और बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास स्थलों की साफ सफाई रखें। उन्होने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गांव-गांव जाकर जागरूकता रैली एवं प्रचार-प्रसार करें, जिससे संचारी रोगों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। इस अवसर पर उन्होने वहां उपस्थित 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की खुराकी पिलाई। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र में औषधि भण्डारण का निरीक्षण करते हुए सभी प्रकार की दवाऐं उपलब्ध रखने के निर्देश दिए और कहा कि आने वाले मरीजों को किसी असुविधा का सामना न करना पडे़। जिलाधिकारी ने लेबर रूम का निरीक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि लेबर रूम की साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था पर्याप्त रखना सुनिश्चित करें। उन्होने चिकित्साधिकारी कक्ष, ड्रेसिंग रूम, औषधि वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं सुचारू रूप सें बनाए रखनें के भी निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन, चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शैलेश कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक विशाल अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी मटसेना रविकांत आदि कर्मचारी उपस्थित रहें।