आज दिनांक 09-09-2023 को माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नर्इ दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लाेक अदालत का उदघाटन माननीय श्री हरवीर सिंह, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, अपर जिलाधिकारी (वि/रा)फिरोजाबाद, बार के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश, श्री हरवीर सिंह द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं अन्य विभागों के उपस्थित अधिकारीगण एवं बैंक अधिकारीगणों से लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण का आहवान किया गया आैर उनके द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, स्टाम्प, सिविल, धारा 138 एन०आर्इ०एक्ट, भरण पोषण व अन्य अपराधिक एवं वैवाहिक वाद में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराये जाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव श्री यजुवेन्द्र विक्रम सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद द्वारा सभा में उपस्थित सभी अधिकारीगण, बैंक के अधिकारीगण, पत्रकारों व प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा दिये गये विशेष सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फिरोजाबाद द्वारा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता आैर इसके लाभों के बारे में जानकारी दी गयी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 180948 वादों का निस्तारण कर कुल मु० 151006563/- रू० अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया। इनमें से मुख्यतः जनपद न्यायालय द्वारा 71050 वाद, परिवार न्यायालयों द्वारा 136 वाद निस्तारित कर सुलह समझौते के आधार पर 8 जोडे एक साथ भेजे गये। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा 39 वादों का निस्तारण करते हुए 23079000/- धनराशि प्रतिकर के रूप में प्रदान की गयी है। राजस्व न्यायालय द्वारा 24965 वाद, बैंक द्वारा बसूली योग्य 682 वादों में 118222523/- धनराशि का सैटलमेंट किया गया। अन्य विभागों द्वारा 84076वाद निस्तारित किये गये।

जनपद न्यायालय फिरोजाबाद न्यायिक अधिकारीगण में श्री हरवीर सिंह जनपद न्यायाधीश द्वारा 13 वाद, श्री नवनीत गिरी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 1 द्वारा 2वाद, श्री विजय कुमार आजाद स्पेशल जज पोक्सो एक्ट फिरोजाबाद द्वारा 4 वाद, श्री इफराक अहमद स्पेशल जज एस०सी०/एस०टी० एक्ट फिरोजाबाद द्वारा 3 वाद, श्रीमती दीपा राय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 2 द्वारा 6 वाद, श्री रवीन्द्र कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं० 11 फिरोजाबाद द्वारा 614 वाद, श्री अवधेश पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट नं० 2 फिरोजाबाद द्वारा 1 वाद, श्री अवधेश कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट नं० 1 फिरोजाबाद द्वारा 2 वाद, श्री संजय कुमार यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट नं० 3 फिरोजाबाद द्वारा 6 वाद, श्री राजीव सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं० 9 फिरोजाबाद द्वारा 5 वाद, श्री पीयूष सिद्घार्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी कोर्ट नं० 1 फिरोजाबाद द्वारा 4 वाद, श्री अतुल चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी कोर्ट नं० 2 फिरोजाबाद द्वारा 10 वाद निस्तारित किये गये।

मजिस्ट्रेट न्यायालयों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा द्वारा 49380 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज सी०डि० श्री प्रेम बहादुर सिंह द्वारा 24 मुकदमों का निस्तारण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री निधि यादव द्वारा 2008 मुकदमों का निस्तारण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिकोहाबाद श्री सुव्रत पाठक द्वारा 2091 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज जू०डि० फिरोजाबाद श्री सुशान्त बहल द्वारा 13 मुकदमों का निस्तारण, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सोम्या मिश्रा-। द्वारा 1492 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 2 फिरोजाबाद श्री मनीष कुमार सिंह द्वारा 1982 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 5 फिरोजाबाद श्री अजय सिंह द्वारा 1431 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 1 फिरोजाबाद श्री जावेद द्वारा 1702 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 3 फिरोजाबाद श्री प्रभात कुमार सिंह द्वारा 1614वादों का निस्तारण, सिविल जज जू०डि० एफ०टी०सी० कोर्ट नं० 2 श्रीमती स्वेता सोनी द्वारा 1000 मुकदमों का निस्तारण, ग्राम न्यायालय टूण्डला श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा 25मुकदमों का निस्तारण, ग्राम न्यायालय जसराना श्री शिरीश पटेल द्वारा 76 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज जू०डि० शिकोहाबाद श्रीमती नेहा चौधरी-। द्वारा 51 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 1 शिकोहाबाद श्री अमित कुमार माैर्य द्वारा 1119 मुकदमों का निस्तारण, अपर सिविल जज जू०डि० कोर्ट नं० 2 शिकोहाबाद श्री उदायन कुमार गौतम द्वारा 1035 मुकदमों का निस्तारण, सिविल जज जू०डि० एफ०टी०सी० कोर्ट नं० 1 श्री सागर तायल द्वारा 1535 मुकदमों का निस्तारण, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्री मुनेश कुमार सिंह द्वारा 2236 मुकदमों का निस्तारण व विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्री अनिल प्रताप सिंह द्वारा 1566 मुकदमों का निस्तारण किया गया।

About Author

Join us Our Social Media