थाना अरांव पुलिस टीम द्वारा 04 महिने से फरार अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।♦️♦️
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के कुशल निर्देशन में दिनांक 29.08.23 को सम्बन्धित अ0सं0 87/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि थाना अराँव जिला फिरोजाबाद में लगभग 04 महीने से फरार वांछित अभि0 सन्तोष उर्फ पप्पू जो कि भागने की फिराक में अण्डरपास सिरसागंज पर खडा था । जिसे दिनांक 29.08.23 को गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- अभि0 सन्तोष उर्फ पप्पू पुत्र लेजम सिह निवासी ग्राम नगला बाग थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद उम्र 53 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –
1-मु0अ0सं0 87/23 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि थाना अरांव जिला फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0सं0 50/18 धारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) व 147, 323, 504, 506 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 647/19 धारा 147/148/323/325/336/427/447 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 321/98 धारा 342/427 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 373/99 धारा 25 ए/एक्ट भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 37/2000 धारा 323/504/506 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 314/2002 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 189/2002 धारा 342/427 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
9.मु0अ0सं0 348/11 धारा 110 जी थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
10.मु0अ0सं0 05/23 धारा 420 भादवि थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
11.मु0अ0स0 190/2002 धारा 25/27 ए/एक्ट थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
12.मु0अ0सं0 193/2002 धारा 216ए भादिव थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
13.मु0अ0सं0 132/23 धारा 406/411/420 भादवि थाना लोहामण्डी कमिश्नरेट आगरा ।
14.मु0अ0सं0 17/22 धारा 420 भादवि थाना हनुमन्त बिहार कानुपर नगर ।
15.मु0अ0सं0 118/22 धारा 406/420 भादवि थाना गुजैनी कानपुर नगर ।
16.मु0अ0सं0 461/22 धारा 420 भादवि थाना बर्रा कानपुर नगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना अरांव –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र पाल सिंह ।
2. का0 81 आलोक कुमार ।
3. का0 1070 सौरभ कुमार ।