खेल निदेशालय उ0 प्र0 एवं जिला प्रशासन फिरोजाबाद के संयुक्त समन्वय से विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को खेल सप्ताह के रूप में मनायें जाने के फलस्वरूप दिनांक 21 अगस्त 2023 से 29 अगस्त 2023 तक जिसमें मुख्य रूप से बैडमिण्टन, एथलेटिक्स जिम्नास्टिक हॉकी खेल का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत 29 अगस्त 2023 को दाऊ दयाल स्पोर्टस स्टेडियम फिरोजाबाद में जिला स्तरीय 14 वर्षीय स्कूली बालकों की हॉकी खेल का फाइल मैच के साथ समापन हुआ। आज का फाइनल मैच किडस कॉर्नर और आर० एन० एस० के मध्य खेला गया। किडस कॉर्नर स्कूल की टीम (20) से विजेता रहीं। आज के खेल सप्ताह का समापन मुख्य अतिथि डा० उज्जवल कुमार (आई०ए०एस० ) जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं विशेष अतिथि श्री आशीष कुमार पाण्डेय बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बच्चो को आशीर्वाद दिया गया कि खिलाडियों अधिक परिश्रम करकर भारत का नाम अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर रोशन करें और हारने वाली टीम निराश न हो तथा जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि इस तरह की प्रतियोगितायें भविष्य में स्टेडियम में आयोजित होती रहें। एवं विशेष अतिथि – श्री आशीष कुमार पाण्डेय बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि अधिक से अधिक प्रतिभाग करें जिससे विद्यालयों में बच्चों के पढाई के साथ खेलो के प्रति रूचि उत्पन्न हो खेल दिवस पर एथलेटिक्स, बैडमिण्टन, जिम्नास्टिक, एवं हॉकी खेल के विजेता खिलाडियों को जिलाधिकारी महोदय, एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार वितरण किया। समापन समारोह पर मुख्य अतिथियो का अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी मधु बघेल ने बेच पहनाकर स्वागत किया एवं विशिष्ट अतिथि श्री आशीष कुमार पाण्डेय बेसिक – शिक्षा अधिकारी को मधु बघेल ने बेच पहनाकर स्वागत किया एवं जिलाध्यक्ष एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप भारद्वाज जी को जिम्नास्टिक कोच कुछ पूजा बघेल ने बेच पहनाकर स्वागत किया । तथा श्री राहुल चोपडा जिला क्रीडाधिकारी द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। आज के समापन समारोह में जिलाधिकारी ने सभी स्टेडियम के कोच शुभा गुप्ता निशांत खरे, अभिषेक यादव, भोजराज सिंह प्रियंका रानी (कम्प्यूटर ऑपरेटर) व प्रतियोगिता कराने वाले ऑफिसियल उमा गुप्ता अंकित वर्मा, जिशान अभिनव, करन, भारती, हरिओम, भूपेन्द्र, पूनम, वंदना हिमांशु विकास शीलेन्द्र व स्कूलों की टीम लेकर आये कोचों पूनम यादव, अमित वर्मा, नरेन्द्र सिंह सीमा सिंह आदि को सम्मानित किया। इस समापन समारोह के मौके पर जिलाध्यक्ष एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप भारद्वाज जी, सी०पी० सिंह जिलापी०टी०आई०, श्रीआलोक चौहान नारकी ब्लाक आदि उपस्थित रहे। अंत में श्री राहुल चोपड़ा जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा सबका धन्यवाद दिया गया।

About Author

Join us Our Social Media