लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने आदेश जारी किया है, जिसके तहत पहली बार प्रदेश में शाम के वक्त स्कूल खोले जाएंगे. सीएम योगी के इस आदेश के बाद से तैयारी करने के लिए पूरा पुलिस महकमा जुट गया. यूपी के सभी प्राचार्यों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि 23 अगस्त यानी बुधवार के दिन प्रदेश के विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शाम 5.15 से 6.15 सभा कराएं. ऐसा निर्णय भारत के चंद्रयान-3 मिशन को लाइव दिखाने के लिए किया गया है. जिसकी चांद की सतह पर उतरने की टाइमिंग 23 अगस्त शाम 5.27 बजे की है.
शाम के वक्त यूपी के मदरसे भी खुलेंगे
यूपी की योगी सरकार के इस आदेश के तहत सरकारी स्कूल और मदरसों को 23 अगस्त यानी आज शाम 5.15 बजे से 6.15 के बीच खोला जाएगा. राज्य सरकार के आदेश पर सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को ये जिम्मेदारी मिली कि वो अपने विद्यालयों में चंद्रयान-3 की लाइव लैंडिंग दिखाएं.