WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। एस.आर.के.(पीजी) कॉलेज में सोमवार को कॉलेज से कम्युनिटी अभियान के अन्तर्गत यूपीएससी सिविल सेवा, यूपीपीसीएस एवं यूजीसी नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निःशुल्क कोचिंग का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर प्रो. सीरौठिया ने कहा कि कॉलेज से कम्युनिटी अभियान के अन्तर्गत यूपीएससी सिविल सेवा, यूपीपीसीएस एवं यूजीसी नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये प्रतिभावान एवं होनहार विद्यार्थियों के लिये यह कोचिंग निःशुल्क प्रारंभ की जा रही है। समाज के किसी भी वर्ग के प्रतिभावान एवं होनहार विद्यार्थी जो बड़े शहरों में मँहगी कोचिंग के अभाव में अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके लिये यह निःशुल्क कोचिंग एक वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता एवं रूचि के अनुसार आयोग से चयनित शिक्षकों द्वारा उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा। जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं मेरे द्वारा की जायेगी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये छात्र-छात्राओं के साप्ताहिक टेस्ट की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को सिलेबस एवं क्वेश्चन बैंक उपलब्ध कराने के साथ ही पुस्तकालय की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम में पंकज भारद्वाज, रितु शर्मा, व्योमेश यादव, नित्य प्रकाश सिंह, डॉ वंदना सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार सहित छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media