फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनपद फिरोजाबाद में विभिन्न समाजवादी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को नामित किया है। जिसमें समाजवादी युवजन सभा का अध्यक्ष मोहित राठौर, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष विनोद गौतम, सपा लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर, छात्रसभा अध्यक्ष देवेन्द्र राजपूत, अधिवक्ता सभा अध्यक्ष अतहर हुसैन अब्बासी, शिक्षक सभा अध्यक्ष सुनील कुमार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामू यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष उज्जवल प्रताप कठेरिया, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कायम सिंह यादव, आम्बेडकर वाहिनी अध्यक्ष नरेन्द्र सुमन, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा. एसके अरूण को नामित किये गये। वहीं युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मोहित राठौर को रामनगर में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव जगमोहन यादव ने कहा समाजवादी पार्टी ने सभी वर्गों को एक मंच पर लाने का काम किया। हम पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं नव फ्रंटल अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचने का काम करेंगे। स्वागत करने वालों में अजय राठौर वरिष्ठ सपा नेता, जगमोहन यादव प्रदेश सचिव, नितिन वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र सभा, पवन यादव जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा, सचिन राठौर, पवन शंखवार, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh