फिरोजाबाद। हिंदू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी के बहनों द्वारा पीपल वाले महादेव मंदिर लेबर कॉलौनी पर एक निःशुल्क मेंहदी प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
हरियाली तीज के अवसर पर हिंदू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी की बहनों ने महिलाओं के मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें महिलाओं ने बहुत ही सुंदर व आकर्षक मेंहदी हाथों पर उकेरी। इस अवसर पर वीरांगना वाहिनी की महानगर अध्यक्ष मधुरिमा वशिष्ट ने कहा कि हरियाली तीज के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता करार्इ्र गई। जिसमें दर्जनों में महिलाओं ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए मेहंदी, सिलाई, मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो, ब्यूटीशियन एवं कुकिंग के शिविर जगह-जगह लगते रहेंगे। जिससे बालिकाएं अपनी सुरक्षा हेतु एवं अपने पैरों पर खड़ी हो सके। मेहंदी कैंप के अवसर पर पूजा शर्मा, जयश्री जादौन, बेबी वर्मा, अनुराधा, नंदिनी, विशाखा, पायल, चंचल, खुशबू, खुशी, साधना, प्रियंका, स्वर्णा, प्रगति, नीलम आदि रही।